Baadal Se Dosti Lyrics in Hindi – ‘Baadal Se Dosti’ is a new Hindi motivational song from movie ‘Jhund’ sung by Sid Sriram . Lyrics of this song are written by Amitabh Bhattacharya. Music is given by Ajay – Atul and music label is T-series.
Song – Baadal Se Dosti
Movie – Jhund
Singer – Sid Sriram
Lyrics – Amitabh Bhattacharya
Music – Ajay – Atul
Label – T-Series
Baadal Se Dosti Lyrics in Hindi
क्यूँ रहती हैं तू
धूप के मौसम को कोसती
बेहतर है करले जिंदगी
बादल से दोस्ती
जीना है तो और वजह भी ढूंड ले
साहिल ना सही तिनका ही ढूंड ले
क्यूँ रहती हैं तू
धूप के मौसम को कोसती
बेहतर है करले जिंदगी
बादल से दोस्ती
(संगीत)
सपनों के खिदमत में
कोशिश तो कर पहले
गागर भी छलकेगी
बूँदें तो भर पहले
अंधी बहरी सी गलियों में
तू क्यूँ गुमनाम हैं
इनके बाहर जो दुनिया है
तेरा आयाम है
जीना है तो और वजह भी ढूंड ले
साहिल ना सही तिनका ही ढूंड ले
क्यूँ रहती है तू
धूप के मौसम को कोसती
बेहतर है करले
जिंदगी बादल से दोस्ती
We hope you understood the song Baadal Se Dosti lyrics in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of this song, please contact us. Thank you.