Toh Aagaye Hum Lyrics in Hindi – ‘To Aagaye Hum’ is a Hindi song sung by Jubin Nautiyal. Starring Mithoon, Jubin Nautiyal and Sanjeeda Shaikh. Lyrics of To Aa Gaye Hum song are written by Sayeed Qaudri. Music is given by Mithoon and label is T-Series.
Song – Toh Aagaye Hum
Singer – Jubin Nautiyal
Lyrics – Sayeed Quadri
Music – Mithoon
Label – T-Series
Toh Aagaye Hum Lyrics in Hindi
तू ही ज़हन में शाम सवेरे
तेरी ही लब पे बात है
तू ही ज़हन में शाम सवेरे
तेरी ही लब पे बात है
तुझसे मिला हूँ मैं जिस जगह पे
अब वो जगह भी ख़ास है
उसकी तरफ ही ले जाते हैं
मुझको यह मेरे कदम
तो आ गये हम
तो आ गये हम
तो आ गये हम ओ सनम
तो आ गये हम
तो आ गये हम
तो आ गये हम ओ सनम
मुझे वहाँ तू मिल जाए
तू मिल जाए मेरे हमदम
तो आ गये हम
तो आ गये हम
तो आ गये हम ओ सनम
(संगीत)
उफ तेरी क्या बात है तुझ पे हूँ मैं फिदा
वरना दिल मैं किसी को देता नही बाखुदा
तुहसे ही मिलने को चाहे
दिल ये मेरा हर दम
तो आ गये हम
तो आ गये हम
तो आ गये हम ओ सनम
तो आगये हम
तो आगये हम
तो आगये हम ओ सनम
(संगीत)
ढूँढ के भी ना मिले कोई भी तेरी तरह
फिर मैं क्यूँ ज़ाया करूँ वक्त अपना भला
तेरे संग ही मैं गुजारूं
जीने के हर मौसम
तो आ गये हम
तो आ गये हम
तो आ गये हम ओ सनम
तो आ गये हम
तो आ गये हम
तो आ गये हम ओ सनम
मुझे वहाँ तू मिल जाए
तू मिल जाए मेरे हमदम
तो आ गये हम
तो आ गये हम
तो आ गये हम ओ सनम
हम्म ओ
तो आ गये हम
तो आ गये हम
तो आ गये हम ओ सनम
किसी को प्यार किसी से हो एक तरफा सही
उन्हें जहाँ में मिला देता है कोई ना कोई
We hope you understood the song Toh Aagaye Hum lyrics in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of To Aagaye Hum song, please contact us. Thank you.