Naina Mere Lyrics in Hindi – ‘Naina Mere’ is a new Hindi love song sung by Suyyash Rai. Lyrics of Naina Mere Ishq Me Mahir Ho Gaye song are written by Pankaj Dixit. Music is given by Anmol Daniel and label is Indie Music Label.
Song – Naina Mere
Singer – Suyyash Rai
Lyrics – Pankaj Dixit
Music – Anmol Daniel
Label – Indie Music Label
Naina Mere Lyrics in Hindi
दिल में मेरे जो भी बात है
कह दे तो मैं बोल दूँ
तोहफा तू रब का नायाब है
तेरा क्या मैं मोल दूँ
खुशबू से तेरी महका है
दिल का मेरा आसमां
नैना मेरे इश्क़ में माहिर हो गए
तेरे लिए खुद से मुहाजिर हो गए
नैना मेरे इश्क़ में माहिर हो गए
तेरे लिए खुद से मुहाजिर हो गए
तेरे ही लिए करूँ इबादत रब से
तेरे ही लिए करूँ बगावत सब से
शुरू है मेरी इश्क़ इनायत तुझसे
साहीबा
तेरे ही लिए करूँ इबादत रब से
तेरे ही लिए करूँ बगावत सब से
शुरू है मेरी इश्क़ इनायत तुझसे
साहीबा
(संगीत)
देखती है मेरी निगाहे तुझे
ख्वाब में रात भर
चाँद है तू मेरी तकदीर का
मेरे लिखा हाथ पर
कर दे इनायत तू मेरे दिल पे
हो जाऊं तुझमे फना
नैना मेरे इश्क़ में माहिर हो गए
तेरे लिए खुद से मुहाजिर हो गए
नैना मेरे इश्क़ में माहिर हो गए
तेरे लिए खुद से मुहाजिर हो गए
तेरे ही लिए करूँ इबादत रब से
तेरे ही लिए करूँ बगावत सब से
शुरू है मेरी इश्क़ इनायत तुझसे
साहीबा
तेरे ही लिए करूँ इबादत रब से
तेरे ही लिए करूँ बगावत सब से
शुरू है मेरी इश्क़ इनायत तुझसे
साहीबा
We hope you understood the song Naina Mere lyrics in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of Naina Mere Ishq Me Mahir Ho Gaye song, please contact us. Thank you.