Mast Nazron Se Lyrics in Hindi – ‘Mast Nazron Se’ is a new Hindi song sung by Jubin Nautiyal. Starring Jubin Nautiyal, Nikita, Himansh Kohli and Anushka Sen. Lyrics of Mast Nazro Se Allah Bachaye song are written by Manoj Muntashir. Music is given by Rochak Kohli and label is T-Series.
Song – Mast Nazron Se
Starring – Jubin Nautiyal & Nikita Dutta Feat. Himansh Kohli and Anushka Sen
Singers – Jubin Nautiyal
Lyrics – Manoj Muntashir
Music – Rochak Kohli
Mast Nazron Se Lyrics in Hindi
हाँ बारिशो का वो महीना
भूल पाएंगे कभी ना
हाँ बारिशो का वो महीना
भूल पाएंगे कभी ना
जुल्फ से जब पानी झटका तूने झूम के
हाय ऐसी खूबसूरत
भूल बैठे हम शराफत
लौट आयी पागल आँखे तुझको चूम के
इश्क़ था या जहर चढ़ गया था
इश्क़ था या जहर चढ़ गया था
होश हमें आज तक आ ना पाये
मस्त नजरों से अल्लाह बचाये
मस्त नजरों से अल्लाह बचाये
ओ हुस्न वालो से अल्लाह बचाये
मस्त नजरों से अल्लाह बचाये
ओ हुस्न वालो से अल्लाह बचाये
आशिकी कातिलों की गली है
आशिकी कातिलों की गली है
जीते जी कोई वापस ना आये
मस्त नजरों से अल्लाह बचाये
ओ हुस्न वालो से अल्लाह बचाये
हुस्न वालो से अल्लाह बचाये
(संगीत)
हम्म हम अकेले थे मजे में
बिन पिये ही थे नशे में
एक दिन हमें रास्ते में
मिल गए फिर तुम
राँझे मजनू अगले पिछले
याद आये जब हम फिसले
हँसके लेली जान निकले
ऐसे शातिर तुम
तौबा तौबा वो तलवार आँखे
तौबा तौबा वो तलवार आँखे
चीर डाला जिगर हाय हाय
मस्त नजरों से अल्लाह बचाये
मस्त नजरों से अल्लाह बचाये
ओ हुस्न वालो से अल्लाह बचाये
हुस्न वालो से अल्लाह बचाये
(संगीत)
हम तुम्हारे तुम्हारे तुम्हारे हुए
हम तुम्हारे तुम्हारे तुम्हारे हुए
खाख थे पहले अब तो सितारे हुए
हम तुम्हारे तुम्हारे तुम्हारे हुए
उसकी रहमत के ऐसे इशारे हुए
उसकी रहमत के ऐसे इशारे हुए
तुम हमारे हमारे हमारे हुए
हाँ इश्क़ अपना है मासूम इसको
इश्क़ अपना है मासूम इसको
दुश्मनो की नजर लग ना जाये
बुरी नजरों अल्लाह बचाये
इश्क़ वालो को अल्लाह बचाये
बुरी नजरों अल्लाह बचाये
हाँ इश्क़ वालो को अल्लाह बचाये
इश्क़ वालो को अल्लाह बचाये
इश्क़ वालो को अल्लाह बचाये
We hope you understood the song Main Patang Mast Nazron Se lyrics in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of Mast Nazron Se Allah Nachaye song, please contact us. Thank you.