वैलेंटाइन मैशप / Valentine Mashup Lyrics – Tulsi Kumar

Tulsi Kumar’s Valentine Mashup Lyrics in Hindi – ‘Valentine Mashup’ is a romantic mashup of four songs sung by Tulsi Kumar on the occassion of Valentine Day 2022. Lyrics of this Valentine day special mashup are written by various lyricists. Music is given by Aditya Narayan ans label is T-Series

Song – Valentine Mashup
Singer – Tulsi Kumar
Starring – Tulsi Kumar, Sahaj Singh Chahal
Music – Aditya Narayan
Label – T-Series

Valentine Mashup Lyrics in Hindi

चाहे दुख हो चाहे सुख हो
दिल ने तुझको ही पुकारा
तूने हमको है बनाया
तूने हमको है संवारा
जहाँ को तो रब का है
हमें तेरा है सहारा

बस तेरा साथ हो
चाहे जो बात हो
बस तेरा साथ हो
चाहे जो बात हो
तेरे कहने से कर जायेंगे

हम मर जायेंगे
हम मर जायेंगे

(संगीत)

ज़िन्दगी बेवफा है ये माना मगर
छोड़कर राह हमें जाओगे तुम अगर
छीन लाऊंगी मैं आसमां से तुम्हे
सूना होगा ना ये दो दिलों का नगर

रौनके है दिल के दर पे
रौनके है दिल के दर पे
धड़कने है सुरमई

मेरे दिल की जीत मेरी मात बन गयी
तुम जो आये ज़िन्दगी में बात बन गयी

पाया मैंने पाया तुम्हें
रब ने मिलाया तुम्हें
होंठों पे सजाये तुम्हें
नग्में सगाया तुम्हें
पाया मैंने पाया तुम्हें
सब से छुपाया तुम्हे
सपना बनाया तुम्हें
नींदों में बुलाया तुम्हें

(संगीत)

देख लेना
तेरे होंठो पे हमेशा
मैं हँसती ही रहूंगी
देख लेना

देख लेना
भीगी जो तेरी आँखे
आँखों से मैं बहूँगी
देख लेना

कुछ भी नहीं है ये जहाँ
तू है तो है इसमें जिंदगी
अब मुझको जाना है कहाँ
के तू ही सफर है आखरी

के तेरे बिना जीना मुमकिन नहीं
ना देना कभी मुझको तू फासले
मैं तुझको कितना चाहती हूँ
ये तू कभी सोच ना सके

तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है
तुझपे ही साँस आके रुके
मैं तुझको कितना चाहती हूँ
ये तू कभी सोच ना सके

(संगीत)

इस कदर तुमसे प्यार हो गया
इस कदर दिल निसार हो गया
इस कदर बेक़रार हो गया
इस कदर अब खुमार हो गया

इस कदर तुमसे प्यार हो गया
इस कदर दिल निसार हो गया
इस कदर बेक़रार हो गया
इस कदर अब खुमार हो गया

इस कदर तुमसे प्यार हो गया
इस कदर दिल निसार हो गया
इस कदर बेक़रार हो गया
इस कदर अब खुमार हो गया

इस कदर तुमसे प्यार हो गया
इस कदर दिल निसार हो गया
इस कदर बेक़रार हो गया
इस कदर अब खुमार हो गया

We hope you understood song Tulsi Kumar’s Valentine Mashup lyrics in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of Valentine Mashup song, please contact us. Thank you.

Leave a Comment

टॉम क्रूज ने फिर उठाया जान का खतरा, प्लेन से लटककर किया स्टंट, वायरल हुईं तस्वीरें अनंत अंबानी की शादी से पहले छाए नीता अंबानी की ये 7 तस्वीरें Paudi Paudi Chadta Ja Lyrics – Lata Mangeshkar