आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले लिरिक्स | Aasra Is Jahan Ka Mile Na Mile Lyrics

आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले लिरिक्स (Aasra Is Jahan Ka Mile Na Mile Lyrics) -: मुझको तेरा सहारा सदा चाहिए, कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी, Krishna Bhajan Lyrics in Hindi, Radhe Krishna Bhajan, Shri Krishna Bhajan !

आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले लिरिक्स (Aasra Is Jahan Ka Mile Na Mile Lyrics)

आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले,
मुझको तेरा सहारा सदा चाहिए,
चाँद तारे फलक पे, दिखे ना दिखें,
मुझकोँ तेरा नजारा सदा चाहिए…

आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले,
मुझको तेरा सहारा सदा चाहिए,
सब का सहारा श्याम हमारा…

यहाँ ख़ुशियाँ है कम और ज्यादा हैं ग़म,
जहाँ देखो वही हैं, भरम ही भरम,
मेरी महफ़िल में शमा जले ना जलें,
मेरे दिल में उजाला, सदा चाहिए,
सब का सहारा श्याम हमारा…

कभी वैराग है क़भी अनुराग है,
यहाँ बदले हैं, माली वही बाग़ हैं,
मेरी चाहत की बगियाँ बसे ना बसें,
तेरे दिल में बसेरा सदा चाहिए,
सब का सहारा, श्याम हमारा,
सब का सहारा, श्याम हमारा…

मेरी धीमी है चाल और पथ है विशाल,
हर क़दम पर मुसीबत हैं, अब तू संभाल,
पैर मेरे थके, ये चले ना चलें,
मेरे दिल में इशारा तेरा चाहिए,
सब का सहारा, श्याम हमारा,
सब का सहारा, श्याम हमारा…

इक तेरा ही द्वार प्रभु मेरा आधार,
बिन तेरे इस जहाँ में नहीं कोई सार,
और कोई सहारा मिले न मिले,
दासी को ये द्वारा सदा चाहिए,
सब का सहारा, श्याम हमारा…

आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले लिरिक्स (Aasra Is Jahan Ka Mile Na Mile Lyrics) -: मुझको तेरा सहारा सदा चाहिए (Aasra Is Jahan Ka Mile Na Mile Lyrics), कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी, Krishna Bhajan Lyrics in Hindi, Radhe Krishna Bhajan, Shri Krishna Bhajan. Video !

Leave a Comment

Top 10 Romantic Hindi Songs Lyrics That Touch the Heart Radha Krishna Songs to Celebrate Janmashtami टॉम क्रूज ने फिर उठाया जान का खतरा, प्लेन से लटककर किया स्टंट, वायरल हुईं तस्वीरें