Tu Mera Sanam Lyrics in Hindi – ‘Tu Mera Sanam’ is a new Hindi song sung by Ishaan Khan. Lyrics of this song are written by Azeem Shirazi. Music is given by Aishwarya Tripathi and Yakshaj Jagtap. The music label is BLive Music.
Song – Tu Mera Sanam
Singer – Ishaan Khan
Lyrics – Azeem Shirazi
Music – Aishwarya Tripathi, Yakshaj Jagtap
Label – BLive Music
Tu Mera Sanam Lyrics in Hindi
हाँ हाँ हाँ हाँ
तू मेरे वजूद में है जैसे मौजूद
तुझे देखते ही इश्क़ महसूस हो गया
पाके तुझे खोने का सवाल ही नहीं
मेरी आँखों में तू अब महफूज हो गया
जग से बारिशों का भीगा हुआ ख्वाब तू
जैसे रहने लगा मुझमे बेहिसाब तू
जैसी मेरी ही दुआओं का जवाब तू
के तू मेरा सनम हो गया
हाँ रब का कर्म हो गया
जैसे हो रही है धूप में बारिशे
मुझे ऐसी लगी तेरी मुस्कुराहटे
एक होने लगी तेरी मेरी आदते
के तू मेरा सनम हो गया
हाँ रब का कर्म हो गया
(संगीत)
आया तू दिल में ऐसे मीठी सी याद जैसे
पूरी हुई हो मेरी कोई मुराद जैसे
मुझमे तू चमका ऐसे बदली में चाँद जैसे
ख्वाहिश हुई है पूरी बरसो के बाद जैसे
आया तू दिल में ऐसे मीठी सी याद जैसे
पूरी हुई हो मेरी कोई मुराद जैसे
मुझमे तू चमका ऐसे बदली में चाँद जैसे
ख्वाहिश हुई है पूरी बरसो के बाद जैसे
आधा मैं इश्क लेके आया हूँ
आधा सा इश्क तुझे लाना है
थोड़ा करीब तेरे आया हूँ
थोड़ा करीब तुझे आना है
लम्हा लम्हा मुझे तेरा ही ख्याल है
तेरी चाहतों का सारा ये कमाल है
तेरे जैसा ही तो मेरे दिल का हाल है
के तू मेरा सनम हो गया
हाँ रब का कर्म हो गया
जैसे हो रही है धूप में बारिशें
मुझे ऐसी लगी तेरी मुस्कुराहटें
एक होने लगी तेरी मेरी आदतें
के तू मेरा सनम हो गया
हाँ रब का कर्म हो गया
(संगीत)
पाया है मैंने तुझे आँखे ये चार करके
आया हूँ तेरे लिए लम्हें उधार लेके
जी भर के जीना है अब तुझसे करार लेके
खुशियां खरीदी मैंने तेरा ही प्यार लेके
आया तू दिल में ऐसे मीठी सी याद जैसे
पूरी हुई हो मेरी कोई मुराद जैसे
मुझमे तू चमका ऐसे बदली में चाँद जैसे
ख्वाहिश हुई है पूरी बरसो के बाद जैसे
आया तू दिल में ऐसे मीठी सी याद जैसे
पूरी हुई हो मेरी कोई मुराद जैसे
मुझमे तू चमका ऐसे बदली में चाँद जैसे
ख्वाहिश हुई है पूरी बरसो के बाद जैसे
We hope you understood the song Tu Mera Sanam lyrics in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of Tu Mera Sanam song, please contact us. Thank you.