Aaya Tere Dar Par Is a Superhit Hindi Song Sung By Ahmed Hussain, Mohd. Hussain, Mohd Vakil & Javed Hussain. This Song was written By Javed Akhtar While the Music was Composed By Madan Mohan. It was Released By the YRF YouTube channel.
Aaya Tere Dar Par Song Details
Song | Aaya Tere Dar Par |
Movie | Veer Zara (2004) |
Singer | Ahmed Hussain, Mohd. Hussain, Mohd Vakil & Javed Hussain |
Featuring | Shah Rukh Khan & Preity Zinta |
Lyrics | Javed Akhtar |
Music | Madan Mohan |
Copyright Label | YRF |
▶ See the music video of Aaya Tere Dar Par Song on YRF YouTube channel for your reference and song details. |
Aaya Tere Dar Par (Hindi)
जो बन्दिशें थी ज़माने की तोड़ आया हूँ
मैं तेरे वास्ते दुनिया को छोड़ आया हूँ
आया तेरे दर पर दीवाना
आया तेरे दर पर दीवाना
आया हूँ आया
आया तेरा दीवाना
आया तेरे दर पर दीवाना
आया तेरे दर पर दीवाना
तेरा दीवाना तेरा दीवाना तेरा दीवाना
आया तेरे दर पर दीवाना
आया तेरे दर पर दीवाना
ये है तेरा ही सौदाई
ये है तेरा ही शेहदायी
ये है तेरा ही सौदाई
ये है तेरा ही शेहदायी
तेरे इश्क़ में है इससे मर जाना
आया तेरे दर पर दीवाना
आया तेरे दर पर दीवाना
तेरा जलवा जो पाऊं
मैं हर ग़म भूल जाऊं
तेरा जलवा जो मैं पाऊँ
मैं तो हर ग़म भूल जाऊं
ये आंसू जो है बहते
बस इतना है ये कहते
कहाँ तू और कहाँ मैं
पराय हूँ यहाँ मैं
करम इतना अगर हो
की मुझपर एक नज़र हो
करम इतना अगर हो
की मुझपर एक नज़र हो
जाने ओ दिल वार दूँ मैं
ज़िन्दगी हार दूँ मैं
जाने ओ दिल वार दूँ मैं
ज़िन्दगी हार दूँ मैं
जैसे शमा पे मरता है परवाना
आया तेरे दर पर दीवाना
आया तेरे दर पर दीवाना
आया आ…आ…आ…
आया तेरे दर पर तेरा ही दीवाना
आया तेरे दर पर तेरा ही दीवाना
दीवाना तेरा दीवाना तेरा
दीवाना तेरा दीवाना तेरा
दीवाना तेरा
आ.. आ.. आ..
दीवाना तेरा
दीवाना तेरा दीवाना तेरा
दीवाना तेरा दीवाना तेरा
दीवाना तेरा
आया तेरे दर पर दीवाना
दीवाना दीवाना
आया किस मोड़ पे अफ़साना
आया किस मोड़ पे अफ़साना
ये सितम का रिवाज क्यूँ है
जैसा है ये समाज क्यूँ है
ये दुनिया की है रस्में
मैं हूँ अब इनके बस में
ये जो दुनिया की है रस्में
मैं हूँ अब इनके ही बस में
ना पूछो क्या गिला है
मुझे ग़म क्यूँ मिला है
तुम्हें मैं क्या बताऊँ
मोहब्बत जुर्म है क्यूँ
कोई रोता है क्यूँ ऐसा होता है क्यूँ
कोई रोता है क्यूँ ऐसा होता है क्यूँ
क्यूँ दिल से हर एक है अनजाना
आया किस मोड़ पे अफ़साना
आया किस मोड़ पे अफ़साना
ये किस माहौल में हम हैं
ख़ुशी के भेस में ग़म हैं
ये किस माहौल में हम हैं
ख़ुशी के भेस में ग़म हैं
किसे अपना कहे किससे बेगाना
आया किस मोड़ पे अफ़साना
आया किस मोड़ पे अफ़साना
आ…आ…
आया किस मोड़ पे मेरा अफ़साना
आया किस मोड़ पे मेरा अफ़साना
अफ़साना मेरा अफ़साना मेरा
अफ़साना मेरा
अफ़साना मेरा अफ़साना मेरा
आया किस मोड़ पे
अफ़साना अफ़साना अफ़साना
आया किस मोड़ पे अफ़साना
आया किस मोड़ पे अफ़साना
आया किस मोड़ पे अफ़साना
आया किस मोड़ पे अफ़साना.