आवारा अंगारा Awaara Angaara Lyrics in Hindi – Tere Ishk Mein

Awaara Angaara Lyrics in Hindi sung by Salman Ali, Muskaan. The song is written by Sameer Anjaan, Sajid and composed by Sajid Wajid.

Awaara Angaara Song Details

📌 Song Title Awaara Angaara
🎞️Album Tere Ishk Mein
🎤Singer Salman Ali, Muskaan
✍️Lyrics Sameer Anjaan, Sajid
🎼Music Sajid Wajid
🏷️Music Label T-Series
▶ See the music video of Awara Song on T-Series YouTube channel for your reference and song details.

आवारा अंगारा Lyrics In Hindi

पहला पहला इश्क़ हुआ है
पहला तजुर्बा पहली दफा है
हो तू जो नही तो कुछ भी नही है
साँसों के चलने की तू ही वजह है
मांगे फ़क़ीर दुआ-ऐ-अल्लाह
यार दी सूरत मशा अल्लाह
रीत न जानु, रिवाज न मानु
में ते ठहरा सादा बंदा

मांगे फ़क़ीर दुआ-ऐ-अल्लाह
यार दी सूरत मशा अल्लाह
रीत न जानु, रिवाज न मानु
में ते ठहरा सादा बंदा

बेचारा दिल मेरा
मेरा दिल तुझको ही ढूंढता रहता है
आवारा, आवारा, आवारा दिल मेरा
मेरा दिल तुझको ही ढूंढता रहता है

कल परसों के लिए न तो बरसों के लिए
तुझको है मांग हर जन्म के लिए
हो मेरी तो दुआएं सारी
मेरी तो वफ़ाएँ सारी
जो भी हैं वो हैं मेरे सनम के लिए

हो मैं भी सजदे में झुका कर सर
दुआ मैं माँगता हूँ तुझे
न होगी आखिरी दम तक ये चाहत कम

आवारा दिल मेरा
मेरा दिल तुझको ही ढूंढता रहता है

जब न मैं देखूं तुझे
जब न मैं सोचूं तुझे
मेरे दिन ढले ना मेरी रात हो

कोई भी ज़माना आए
कोई भी ठिकाना आए
कोई संग हो न हो तेरा साथ हो

तेरी यादों के साए में
मैं एक-एक पल बिताता हूँ
कहीं जाऊं तेरे चर्चा तेरी बात हो

आवारा दिल मेरा
मेरा दिल तुझको ही ढूंढता रहता है
आवारा, आवारा, आवारा दिल मेरा
मेरा दिल, मेरा दिल तुझको ही ढूंढता रहता है

Leave a Comment

Radha Krishna Songs to Celebrate Janmashtami टॉम क्रूज ने फिर उठाया जान का खतरा, प्लेन से लटककर किया स्टंट, वायरल हुईं तस्वीरें अनंत अंबानी की शादी से पहले छाए नीता अंबानी की ये 7 तस्वीरें