जग कहे मुझे कृष्ण दीवानी Jag Kahe Mujhe Krishna Deewani Lyrics In Hindi – Swasti Mehul

Krishna Deewani Song Details

📌 Song Title Krishna Deewani
🎤 Singer Swasti Mehul
✍️ Lyrics Swasti Mehul
🎼 Music Swasti Mehul
🏷️ Music Label T-Series

▶ See the music video of Krishna Deewani Song on T-Series YouTube channel for your reference and song details.

जग कहे मुझे कृष्ण दीवानी Lyrics in Hindi

मेरे माधव मेरे कान्हा कृष्ण गोपाला
मेरे माधव मेरे कान्हा गोपाला

जग कहे मुझे कृष्ण दीवानी
जग कहे मुझे कृष्ण दीवानी
मोहना मुझे अपनों में
मैं ही राधा मैं ही मीरा
कृष्ण ही अब सपनों में
मैं ही राधा मैं ही मीरा
कृष्ण ही अब सपनों में

जग कहे मुझे कृष्ण दीवानी
मोहना मुझे अपनों में
मैं ही राधा मैं ही मीरा
कृष्ण ही अब सपनों में
मैं ही राधा मैं ही मीरा
कृष्ण ही अब सपनों में

राधा संग प्रभु रास रचाए
मीरा केवल स्वप्न सजाए
राधा संग प्रभु रास रचाए
मीरा केवल स्वप्न सजाए

राधा फिर बिरहा में तरसे
विष पीवत मीरा भक्ति में हर्श
राधा फिर बिरहा में तरसे
विष पीवत मीरा भक्ति में हर्श

गाऊ मैं दोनों की गाथा
गाऊ मैं दोनों की गाथा बैठ तेरे चरणों में
मैं ही राधा मैं ही मीरा
कृष्ण ही अब सपनों में
मैं ही राधा मैं ही मीरा
कृष्ण ही अब सपनों में

कृष्ण तुम आवाज हो
मेरे गीत के हर साज हो
सुनो कृष्ण कृष्ण तुम आवाज हो
मेरे गीत के हर साज हो
तुम प्रेम हो एहसास हो
मेरे दुख में सुख की आस हो
तुम प्रेम हो एहसास हो
मेरे दुख में सुख की आस हो

स्वस्ती चाहे बंसी बन
हम तो चाहे बंसी बन
सज जाए तेरे अधरों पे

मैं ही राधा मैं ही मीरा
कृष्ण ही अब सपनों में
मैं ही राधा मैं ही मीरा
कृष्ण ही अब सपनों में

जग कहे मुझे कृष्ण दीवानी
जग कहे मुझे कृष्ण दीवानी
मोहना मुझे अपनों में
मैं ही राधा मैं ही मीरा
कृष्ण ही अब सपनों में
मैं ही राधा मैं ही मीरा
कृष्ण ही अब सपनों में

मैं ही राधा मैं ही मीरा
कृष्ण ही अब सपनों में

 

Leave a Comment

Radha Krishna Songs to Celebrate Janmashtami टॉम क्रूज ने फिर उठाया जान का खतरा, प्लेन से लटककर किया स्टंट, वायरल हुईं तस्वीरें अनंत अंबानी की शादी से पहले छाए नीता अंबानी की ये 7 तस्वीरें