Saawan Aa Gaya Is Latest Baarish Special Song Sung By Neha Kakkar & Rohanpreet Singh. This Song Is Written By Rohanpreet Singh While the Music is Also Composed By Rohanpreet Singh. It’s Released By T-Series YouTube channel.
Song | Saawan Aa Gaya |
Featuring | Aly Goni, Jasmin Bhasin, Shruti Kandiyal, Ambika, Aarsh Mittal |
Singer | Neha Kakkar & Rohanpreet Singh |
Lyrics | Rohanpreet Singh |
Music | Rohanpreet Singh |
Copyright Label | T-Series |
Saawan Aa Gaya (Hindi)
इतनी प्यारी प्यारी बात है
मुस्कुराने लगे हम
ये सोच के तुम आओगे
दीवाने हुए हम
कभी हम तुझको निहारे
कभी तेरा नाम पुकारे
करेंगे बैठ के बातें
कभी हम नदी किनारे
ये मौसम खूबसूरत
जो हमको मिला गया
तेरे आने की खुशी में
ये सावन आ गया
इश्क़ भर के बूँदों में
प्यार बरसा गया
तेरे आने की खुशी में
ये सावन आ गया
इश्क़ भर के बूँदों में
प्यार बरसा गया
तू जो आई रात दिन हो गया
चाँद पता नहीं कहाँ खो गया
जुगनू तेरे पीछे चलने लगे
ऐसा लगा कुछ ग़ज़ब हो गया
छत पर ये बादल बुलाए मुझे
पानी की बूँदें नचाये मुझे
बारिश में दो ही है चीजे पसंद
एक तु है और गर्म चाय मुझे
तु मुझको नदी किनारे
जो मिलने आ गया
तेरे आने की खुशी में
ये सावन आ गया
इश्क़ भर के बूँदों में
प्यार बरसा गया
तेरे आने की खुशी में
ये सावन आ गया
इश्क़ भर के बूँदों में
प्यार बरसा गया
फूलों से कह दूँ की बरखा करे
जब भी वो मिलने आयेंगे हमें
पंछी भी आके ज़मीन पे मिले
तारे भी दिन में ये निकला करे
हो रांझो की घर से निकलने का मौसम
छुप के ज़माने से मिलने का मौसम
बरसे ये बादल भींगाये हमें
लो आया बहारों के खिलने का मौसम
ये कुदरत पे तेरे आने
का नशा छा गया
तेरे आने की खुशी में
ये सावन आ गया
इश्क़ भर के बूँदों में
प्यार बरसा गया
तेरे आने की खुशी में
ये सावन आ गया
इश्क़ भर के बूँदों में
प्यार बरसा गया