श्याम बंसी बजाते हो या मुझे बुलाते हो लिरिक्स | Shyam Bansi Bajate Ho Ya Mujhe Bulate Ho Lyrics

श्याम बंसी बजाते हो या मुझे बुलाते हो लिरिक्स (Shyam Bansi Bajate Ho Ya Mujhe Bulate Ho Lyrics) -: दीवाना बनाते हो सारी रात जगाते हो, कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी, Krishna Bhajan Lyrics in Hindi, Radhe Krishna Bhajan, Shri Krishna Bhajan !

श्याम बंसी बजाते हो या मुझे बुलाते हो लिरिक्स (Shyam Bansi Bajate Ho Ya Mujhe Bulate Ho Lyrics)

श्याम बंसी बजाते हो या मुझे बुलाते हो,
दीवाना बनाते हो सारी रात जगाते हो,
राधे पायल बजाती हो, या मुझे बुलाती हो,
सारा दिन तड़पाती हो, सारी रात जगाती हो…

तेरी मुरली की धुन मुझको,
मेरे मन का मीत बनाती है,
तेरी पायल की झनकार तो,
मुझको नाच नाचती है…

तुम रास रचते हो या मुझे बुलाते हो,
श्याम बंसी बजाते हो या मुझे बुलाते हो…

तेरी काली-काली आँखों में,
ये काला काला बादल हैं,
ये काला काला बादल नहीं,
मेरी आँखों का ये काजल है…

तुम प्रीत बढ़ती हो या मुझे बुलाती हो,
राधे पयाल बजाती हो…

तुझमे समा जाऊँ मैं कान्हा,
तुम मुझमे ही समा जाओ,
राधे हम दोनों एक है,
एक रूप में, राधे आ जाओ…

लेके अवतार आते हो या मुझे बुलाते हो,
श्याम बंसी बजाते हो, या मुझे बुलाते हो…

श्याम बंसी बजाते हो या मुझे बुलाते हो,
दीवाना बनाते हो, सारी रात जगाते हो,
श्याम बंसी बजाते हो…

श्याम बंसी बजाते हो या मुझे बुलाते हो लिरिक्स (Shyam Bansi Bajate Ho Ya Mujhe Bulate Ho Lyrics) -: दीवाना बनाते हो सारी रात जगाते हो (Shyam Bansi Bajate Ho Ya Mujhe Bulate Ho Lyrics), कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी, Krishna Bhajan Lyrics in Hindi, Radhe Krishna Bhajan, Shri Krishna Bhajan. Video !

Leave a Comment

Top 10 Romantic Hindi Songs Lyrics That Touch the Heart Radha Krishna Songs to Celebrate Janmashtami टॉम क्रूज ने फिर उठाया जान का खतरा, प्लेन से लटककर किया स्टंट, वायरल हुईं तस्वीरें