अरसा हो गया / Arsaa Lyrics in Hindi – Amit Mishra & Fukra Insaan

Lyrics in Hindi – ‘Arsaa' is new Hindi song sung by . The lyrics of Arsa song are written by DRG. Music is given by and the music label is Voila! Digi.

Arsaa Song Details

Song – Arsaa
Singer – Amit Mishra,
Lyrics – DRG
Music – Jaykay
Label – Voila! Digi

Arsaa Lyrics in Hindi

एक दिन जो ना देखूं लगे अरसा हो गया
तेरे नाम ज़िंदगी का हर लम्हा हो गया

बेगानी दुनिया अब लगे
कहीं भी ना मन लगे
के बस तेरी राहें ढूँढता हूँ मैं हर जगह
जो गम थे ये दिल के
तुझसे मिलके अब कम लगे

जो दूर हुई नज़रों से मैं तन्हा हो गया
एक दिन जो ना देखूं लगे अरसा हो गया

(संगीत)

लाखों हसीन चेहरे दुनिया में पर
इक तेरे ही बस चेहरे से नज़रें नही हटती
दिल भी मेरा इक सुनता नही मेरी
तेरा हुआ ये दीवाना दस किसकी है गलती

दिल करे रोज़ मिलूं अब रहा ना सबर
तेरी बस याद साथ सब तेरा है असर
दुनिया की सब खुशियाँ मैं तेरी करदी
वे तेरे लिए कभी ना मैं छोड़ू ना कसर

बेसबर, अब शराब भी है अब बेअसर
मेरे जज़्बातों से क्यूँ है तू बेखबर
मेरा प्यार ना बयान होना लफ़्ज़ों में
तुझसा ना यार वे नसीब होना अर्सो में

मेरा यारों के आगे अब तेरा चर्चा हो गया
एक दिन जो ना देखूं लगे अरसा हो गया
एक दिन जो ना देखूं लगे अरसा हो गया

See also  मन बसिया/ Mann Basiya Lyrics in Hindi - Stebin Ben & Samira Koppikar

(संगीत)

सब खोना मंज़ूर जो तू मिल जाए
डरे दिल उम्मीदों पे कहीं पानी ना फिर जाए
चेहरा तेरा देखने को तरसी ये आँखें
हर गम भूल जाऊं जब भी तू मुस्कुराए

दिन ढले वे तुझे देखने को दिल करे
घबराए ये मन जो ना आके तू मिले
ख़ामिया भी तेरी लगती हसीन
आ थाम मेरा हाथ खत्म करे अब गीले

खाली सी ये जिंदगी तू ही है अब हर खुशी
जब साथ तेरे होता ना तब साथ देती बेखुदी
हर तारा मेरे प्यार का गवाह हो गया
तुझे देखे बिना लगे अरसा हो गया

था उलझानो में मैं, सुलझा तुझको पा कर ही
होती क्या है दिल्लगी सिखाया तूने आ कर ही

ये दिल भी अब तो हर पल मुझे आज़माने लगा
मेरी नही सुनता एक भी अपनी चला ने लगा

क्यूँ रब से भी अब उपर तेरा दर्जा हो गया
एक दिन जो ना देखूं लगे अरसा हो गया
एक दिन जो ना देखूं लगे अरसा हो गया

We hope you understood the song Arsaa lyrics in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of Arsa, please contact us. Thank you.

Leave a Comment

10 motivational quotes by Jackie Chan 10 motivational quotes by Sundar Pichai Inspiring Quotes by Elon Musk
%d bloggers like this: