तू मेरा जानू है / Tu Mera Janu Hai Lyrics in Hindi – Hero

Tu Mera Janu Hai Lyrics in Hindi – ‘Tu Mera Janu Hai’ is a Hindi song from movie ‘Hero’ starring Meenakshi Sheshadri and Jackie Sharoff. This song is sung by Anuradha Paudwal and Manhar Udhas. Lyrics of Tu Mera Jaanu Hai song are written by Anand Bakshi. Music is given by Laxmikant Pyarelal and label is Tips Music.

Song – Tu Mera Jaanu Hai
Singers – Anuradha Paudwal, Manhar Udhas
Lyrics – Anand Bakshi
Music – Laxmikant Pyarelal
Label – Tips Official

Tu Mera Janu Hai Lyrics in Hindi

मेरा जानम, मेरा साजन
मेरा साजन, मेरा बालम
मेरा बालम, मेरा मजनू
मेरा मजनू, मेरा राँझा

जानू
तू मेरा जानू है, तू मेरा दिलबर है
तू मेरा जानू है, तू मेरा दिलबर है
मेरी प्रेम कहानी का तू हीरो है

पर प्रेमग्रंथ के पन्नो पर
अपनी तकदीर तो जीरो है हो

तू मेरा जानू है, तू मेरा दिलबर है
मेरी प्रेम कहानी का तू हीरो है
पर प्रेमग्रंथ के पन्नो पर
अपनी तकदीर तो जीरो है हो

(संगीत)

दिलवालों में ना कोई अमीर होता है
ना गरीब होता है
किसी किसी को ये प्यार नसीब होता है
किसी किसी को ये प्यार नसीब होता है

दिल की दुनिया से दुनिया दूर होती है
दिल करीब होता है
कोई कोई ऐसा खुशनसीब होता है
कोई कोई ऐसा खुशनसीब होता है

तेरी बातें तू ही जाने
मैं तो बस इतना जानू
जानू, जानू, जानू

तू मेरा जानू है, तू मेरा दिलबर है
मेरी प्रेम कहानी का तू हीरो है
पर प्रेमग्रंथ के पन्नो पर
अपनी तक़दीर तो जीरो है हो

(संगीत)

प्रेमी के हाथों में प्रेम लकिर होती है
तहरीर होती है
नहीं नहीं आँखों में तस्वीर होती है

प्यार वो करते है जिनकी तकदीर होती है
जागीर होती है
कुछ भी हो लेकिन राँझे की हीर होती है
कुछ भी हो लेकिन राँझे की हीर होती है

यह सब किस्से हैं पुराने
मै तो बस इतना जानू

कि प्रेमग्रंथ के पन्नो पर
अपनी तक़दीर तो जीरो है हो
कि प्रेमग्रंथ के पन्नो पर
तू मेरा हीरो हीरो है हो

(संगीत)

इतना काफी है तू मुझे प्यार करता है
इकरार करता है
याद तुझे एक पल में दिल सौ बार करता है

देखें कौन जुदा हमको दिलदार करता है
इंकार करता है
प्यार कहाँ लोगो का इंतजार करता है

तेरी बातें तू ही जाने
मैं तो बस इतना जानू
जानू जानू जानू जानू जानू

मै तेरा जानू हूँ, तू मेरी दिलबर है
मै तेरा जानू हूँ, तू मेरी दिलबर है

पर प्रेमग्रंथ के पन्नो पर
तू मेरा हीरो है हो

मै तेरा जानू हूँ, तू मेरी दिलबर है
मै तेरा जानू हूँ, तू मेरी दिलबर है
मै तेरा जानू हूँ, तू मेरी दिलबर है

We hope you understood the song Tu Mera Janu Hai lyrics in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of this song, please contact us. Thank you.

More Songs You May Like:

Leave a Comment

टॉम क्रूज ने फिर उठाया जान का खतरा, प्लेन से लटककर किया स्टंट, वायरल हुईं तस्वीरें अनंत अंबानी की शादी से पहले छाए नीता अंबानी की ये 7 तस्वीरें Paudi Paudi Chadta Ja Lyrics – Lata Mangeshkar