Bhari Mehfil Lyrics in Hindi – ‘Bhari Mehfil’ is a new Hindi song sung by Babbu Maan. The song narrates a birthday party in which Babbu Maan sings a song pointing to his girlfriend and says that I have smiled in a gathering full of people but cried where there was no one. Lyrics of this song are written by Kunaal Vermaa. Music is given by Amol Dangi and composed by Patralikaa B. Music label is Meri Tune.
Song – Bhari Mehfil
Singer – Babbu Maan
Lyrics – Kunaal Vermaa
Music – Amol Dangi
Label – Meri Tune
Bhari Mehfil Lyrics in Hindi
तेरे बिन जीने का मन तो नहीं है
हमारे पास दूजा रास्ता नहीं
शिकायत है मगर करते नहीं हम
दुखाते दिल खामखा नहीं
पता है जब नहीं मुजरिम मैं तेरा
तुझे भी इल्म है कि तू खुदा नहीं
भरी महफिल में हम है मुस्कुराये
भरी महफिल में हम है मुस्कुराये
वहाँ रोये जहाँ कोई देखता नहीं
भरी महफिल में हम है मुस्कुराये
वहाँ रोये जहाँ कोई देखता नहीं
(संगीत)
मेरी बाहों से निकले तो
नया हमदम बना बैठे
मेरे दिल को तबाह करके
किसी का घर सजा बैठे
बड़ी कातिल आदाएं यार की है
बताया जान लेकर ख़ुदकुशी है
मुकर्रर क़त्ल की है जब सजाएं
दिलो के कातिलों को क्यों सजा नहीं
भरी महफिल में हम है मुस्कुराये
वहाँ रोये जहाँ कोई देखता नहीं
जब जब आईने से नजरे मिलाओगे तो
खुद में दिखेगा तुम्हे इक बेवफा
तेरा अंजाम है तेरी शुरआत है
मैं तो हो चूका हूँ तुझे होना बर्बाद है
चलो हम माफ़ कर देते है तुमको
मिलेगा बद्दुआ में वो मजा नहीं
भरी महफिल में हम है मुस्कुराये
भरी महफिल में हम है मुस्कुराये
वहाँ रोये जहाँ कोई देखता नहीं
भरी महफिल में मुस्कुराये
वहाँ रोये जहाँ कोई देखता नहीं
We hope you understood the song Bhari Mehfil lyrics in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of this song, please comment below. Thank you.