Boond Boond Lyrics in Hindi – ‘Boond Boond’ is a new Hindi song sung by Javed Ali and Prateeksha Shrivastava. Lyrics of Boond Boond song are written by Laado Suwalka. Music is given by Rishabh Srivastava and label is Netrix Music.
Song – Boond Boond
Singer – Javed Ali & Prateeksha Shrivastava
Starring – Paras Arora & Mihika Kushwaha
Lyrics – Laado Suwalka
Music – Rishabh Srivastava
Label – Netrix Music
Boond Boond Lyrics in Hindi
बूँद बूँद खुद से खाली हो रहा हूँ
बूँद बूँद खुद से खाली हो रहा हूँ
इस तरह आज कल मैं तेरा हो रहा हूँ
इस तरह आज कल मैं तेरा हो रहा हूँ
बूँद बूँद खुद से खाली हो रहा हूँ
(संगीत)
हों रहती है अब तो लबों पे सदा
अल्फ़ाज़ बन के तू शामो सुबह
हों रहती है अब तो लबों पे सदा
अल्फ़ाज़ बन के तू शामो सुबह
बेखबर हूँ मैं इस बात से
क्यूँ सुकून मिलता तेरे साथ से
खुद की हसरतों में शामिल हो रहा हूँ
इस तरह आज कल मैं तेरा हो रहा हूँ
इस तरहा आज कल मैं तेरा हो रहा हूँ
बूँद बूँद खुद से खाली हो रहा हूँ
(संगीत)
तू मिला तो मुझको हासिल सब हुआ है
हुई कुबूल मेरी शायद कोई दुआ है
भीगने लगी हूँ बारिशों में तेरी
तुमपे आ थमी है ख्वाहिशें ये मेरी
पाके तुझे मैं कामिल हो रही हूँ
इश्क़ की मैं शायद काबिल हो रही हूँ
इस तरहा आज कल मैं तेरी हो रही हूँ
इस तरहा आज कल मैं तेरा हो रहा हूँ
बूँद बूँद खुद से खाली हो रहा हूँ
We hope you understood the song Boond Boond lyrics in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of Boond Boond song, please contact us. Thank you.