Heer Ranjhana Lyrics in Hindi – ‘Heer Raanjhana’ is a new Hindi love song from movie ‘Bachchhan Paandey’ starring Jacqueline Fernandez and Akshay Kumar. This song is sung by Arijit Singh and Shreya Ghoshal. Lyrics of this song are written by Kumaar. Music is given by Amaal Mallik and music label is T-Series.
Song – Heer Raanjhana
Singer – Arijit Singh, Shreya Ghoshal
Lyrics – Kumaar
Music – Amaal Mallik
Label – T-series
Heer Ranjhana Lyrics in Hindi
लख वारी हाथ छोड़ दे
लख वारी दिल ये तोड़ दे
छोड़ के मैं तुझे ना जाऊँगा कहीं
हक़ तुझे है ये इश्क़ में
मुझसे नज़र चाहे मोड़ ले
मेरी आँखों को तो ये हक़ मिला नहीं
एक तू ही तो है तेरे जैसा यहाँ
बाकी सारा जहाँ खामखा
है मतलब तेरी यारी से
क्या लेना दुनियादारी से
तू बन मेरी हीर
मैं बनू तेरा राँझणा
है मतलब तेरी यारी से
क्या लेना दुनियादारी से
तू बन मेरी हीर
मैं बनू तेरा राँझणा
(संगीत)
तेरा ग़ुस्सा तेरी मोहब्बत दोनों हैं मेरे
दिल भी क्या है जान भी दे दूँ कहने पे तेरे
तेरे बिना है सब कुछ लेकिन तू जो मिले
दुनिया क्या है रब से भी मैं रखूं फासले
धड़कनों का सफर तेरे बिन हो अगर
तो ये जीना है किस काम का
है मतलब तेरी यारी से
क्या लेना दुनियादारी से
तू बन मेरी हीर
मैं बनू तेरा राँझणा
है मतलब तेरी यारी से
क्या लेना दुनियादारी से
तू बन मेरी हीर
मैं बनू तेरा राँझणा
मेरे हाथों से निकल के तू
लकीरो में भी आ जा ना
ये ज़िद है पागल से दिल की
इसे बस तुझको है पाना
इबादत कर बैठा तेरी
खुदा भी तुझको है माना
मेहरबां हो जाए अगर तू
करूँगा तेरा शुकराना
लिख दिया है धड़कनों पे
लफ्ज़ बस तेरे नाम का
है मतलब तेरी यारी से
क्या लेना दुनियादारी से
तू बन मेरी हीर
मैं बनू तेरा राँझणा
है मतलब तेरी यारी से
क्या लेना दुनियादारी से
तू बन मेरी हीर
मैं बनू तेरा राँझणा
तू बन मेरी हीर
मैं बनू तेरा राँझणा
We hope you understood the song Heer Ranjhana lyrics in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of Heer Raanjhana song, please contact us. Thank you.