बड़ी दया वाली है मेरी मां अंबे लिरिक्स | Badi Daya Wali Hai Meri Maa Ambe Lyrics | Sonylyrics

बड़ी दया वाली है मेरी मां अंबे लिरिक्स (Badi Daya Wali Hai Ambe Lyrics) -: आओगे जब तुम अंबे के द्वार मिलेगा तुमको मैया का प्यार, माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

बड़ी दया वाली है मेरी मां अंबे लिरिक्स (Badi Daya Wali Hai Meri Maa Ambe Lyrics)

आओगे जब तुम अंबे के द्वार,
मिलेगा तुमको मैया का प्यार,
बड़ी रहम वाली है, मेरी मां अंबे,
बड़ी दया वाली है, मेरी मां अंबे…

श्रद्धा से दर पे जाकर, अंबे मां को तुम शीश झुकाना,
चरणों में लग के मां के, अपने मन की व्यथा तुम सुनाना,
सुन लेगी बात तेरी, ये जो शेरावाली है,
मेरी मां अंबे,
बड़ी दया वाली है मेरी मां अंबे…

युगो से मां की ज्योते, सदा देती है सबको सहारा,
भक्तों की करे रक्षा, मिले डूबे हुए को किनारा,
भर देगी सुखों से, झोली जिसकी खाली है,
मेरी मां अंबे,
बड़ी दया वाली है मेरी मां अंबे…

देवों को असुरों ने जब कष्ट दिया बड़ा भारी,
चंडी रूप बनके, मैया हो गई सिंह सवारी,
भगतों की रक्षा को बनी महाकाली है,
मेरी मां अंबे,
बड़ी, दया वाली है मेरी मां अंबे…

सच्चे मन से जिसने शेरोवाली का नाम पुकारा,
भाव से उसको तारा जिसने मां का दिया सहारा,
‘ईश्वर' को तारों मां, तेरा यह सवाली है,
मेरी मां अंबे,
बड़ी, दया वाली है मेरी मां अंबे…

See also  माँ मेरा हाथ पकड़ती है : Maa Mera Haath Pakadti Hai Lyrics in Hindi – Sonu Nigam

बड़ी दया वाली है मेरी मां अंबे लिरिक्स (Badi Daya Wali Hai Meri Maa Ambe Lyrics) -: आओगे जब तुम अंबे के द्वार मिलेगा तुमको मैया का प्यार (Badi Daya Wali Hai Meri Maa Ambe Lyrics), माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics. Video !

 

Leave a Comment

10 motivational quotes by Jackie Chan 10 motivational quotes by Sundar Pichai Inspiring Quotes by Elon Musk
%d bloggers like this: