Dekha Hai Pehli Baar – देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार (Alka Yagnik) Lyrics

 

Dekha Hai Pehli Baar Is Old Hindi Song Sung By & From ‘Saajan‘ Movie. This Song was written By Sameer While the Music was Given By . It’s Released By Venus Youtube Channel.

Dekha Hai Pehli Baar Song Details

Movie Saajan (1991)
Song Dekha Hai Pehli Baar
Singer Alka Yagnik & S P Balasubramaniam
Lyrics Sameer
Music Nadeem- Shravan
Copyright Venus

▶ See the music video of Dekha Hai Pehli Baar Song on Ishtar Music YouTube channel for your reference and song details.

Dekha Hai Pehli Baar (Hindi)

देखा है पहली बार
साजन की आँखों में प्यार
देखा है पहली बार
साजन की आँखों में प्यार
अब जाके आया मेरे
बेचैन दिल को करार
दिलबर तुझे मिलने को
कब से था मैं बेकरार
अब जाके आया मेरे
बेचैन दिल को करार
देखा है पहली बार
साजन की आँखों में प्यार
अब जाके आया मेरे
बेचैन दिल को करार

पलकें झुकाऊँ तुझे दिल में बसाऊँ
अब बिन तेरे मैं तो कहीं चैन ना पाऊं
पलकें झुकाऊँ तुझे दिल में बसाऊँ
अब बिन तेरे मैं तो कहीं चैन ना पाऊं
तू मेरा जिगर है तू मेरी नजर है
तू मेरी आरजू तू मेरा हमसफर है
देखा है पहली बार
साजन की आँखों में प्यार
अब जाके आया मेरे
बेचैन दिल को करार

मेरी अदाएं ये मेरी जवानी
बस तेरे लिए है ये मेरी जिंदगानी
मेरी अदाएं ये मेरी जवानी
बस तेरे लिए है ये मेरी जिंदगानी
तू मेरी गजल है तू मेरा तराना
आ तेरी धड़कनो पे
लिख दूँ दिल का फसाना
देखा है पहली बार
साजन की आँखों में प्यार
देखा है पहली बार
जानम की आँखों में प्यार
अब जाके आया मेरे
बेचैन दिल को करार

दिलबर तुझे मिलने को
कब से थी मैं बेकरार
अब जा के आया मेरे
बेचैन दिल को करार
देखा है पहली बार
साजन की आँखों में प्यार

Leave a Comment

टॉम क्रूज ने फिर उठाया जान का खतरा, प्लेन से लटककर किया स्टंट, वायरल हुईं तस्वीरें अनंत अंबानी की शादी से पहले छाए नीता अंबानी की ये 7 तस्वीरें Paudi Paudi Chadta Ja Lyrics – Lata Mangeshkar