हमनवा मेरे / Humnava Mere Lyrics in Hindi – Jubin Nautiyal

Humnava Mere Lyrics in Hindi – ‘Humnava Mere' is a Hindi love song sung by . It Starring Jubin Nautiyal and Romika Sharma. The lyrics of Humnava Mere Tu Hai To Saanse Chale song are written by . Music is given by Rocky-Shiv and label is .

Song – Humnava Mere
Singer – Jubin Nautiyal
Lyrics – Manoj Muntashir
Music – Rocky – Shiv
Label – T-Series

Humnava Mere Lyrics in Hindi

बरसों हो गये बिछड़े
अब साथ नहीं हो तुम
फिर ऐसा क्यूँ लगता है
जहाँ मैं हूँ वहीं हो तुम

क्या करूँ मैं अपनी उँगलियों का
किसी की भी तस्वीर बनाऊं
तुम्हारी बन जाती है
ये सिर्फ मेरा पागलपन है या
तुम भी मेरे लिए पागल थी

ओ ओ ओ ओ

कल रास्ते में गम मिल गया था
लग के गले मैं रो दिया
जो सिर्फ मेरा था सिर्फ मेरा
मैंने उसे क्यूँ खो दिया

हाँ वो आँखें जिन्हें मैं चूमता था बेवजह
प्यार मेरे लिए क्यूँ उनमें बाकी ना रहा
हों हों

हमनवा मेरे तू है तो मेरी साँसे चले
बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना
ओ हमनवा मेरे तू है तो मेरी साँसे चले
बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना

(संगीत)

हर वक़्त दिल को जो सताए
ऐसी कमी है तू
मैं भी ना जानू ये के इतना
क्यूँ लाज़मी है तू

नींदें जा के ना लौटी कितनी रातें ढल गयी
इतने तारे गिने के उँगलियाँ भी जल गयी
हो

See also  ग्लास खाली / Glass Khali Lyrics in Hindi - Pratibha Sharma

हमनवा मेरे तू है तो मेरी साँसे चले
बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना
ओ हमनवा मेरे तू है तो मेरी साँसे चले
बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना

(संगीत)

तू आखरी आँसू है यारा
है आखरी तू गम
दिल अब कहाँ है जो दोबारा
दें दें किसी को हम

अपनी शामों में हिस्सा फिर किसी को ना दिया
इश्क तेरे बिना भी मैंने तुझसे ही किया
हो

हमनवा मेरे तू है तो मेरी साँसे चले
बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना
हो फासले ना दे कि मैं हूँ आसरे तेरे
बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना

(संगीत)

आजमा रहा मुझे क्यूँ
आ भी जा कहीं से अब तू
कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना

सीने में जो धड़कने हैं
तेरे नाम पे चले हैं
कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना

जबाब मिल गया मुझे
मैं तुम्हारी ज़िन्दगी में कहीं नहीं था
फिर भी मैं ही तुम्हारी ज़िन्दगी था
सिर्फ मैं ही तुम्हारे लिए पागल नहीं था
तुम भी!

हमनवा मेरे तू है तो मेरी साँसे चले
बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना

We hope you understood the song Humnava Mere lyrics in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of Humnava Mere song, please contact us. Thank you.

Leave a Comment

10 motivational quotes by Jackie Chan 10 motivational quotes by Sundar Pichai Inspiring Quotes by Elon Musk
%d bloggers like this: