Jaaneman Chupke Chupke – जानेमन चुपके चुपके (Udit Narayan) Lyrics

Jaaneman Chupke Chupke Is Old Hindi Song Sung By Udit Narayan & Alka Yagnik. This Song was written By Sameer While Music was Composed By Nikhil-Vinay. It’s Released By T-Series Youtube Channel.

Jaaneman Chupke Chupke Song Details

🎞️Movie Muskaan
📌Song Jaaneman Chupke Chupke
🎤 Singer Udit Narayan & Alka Yagnik
✍️Lyrics Sameer
🎼Music Nikhil-Vinay
🏷️ Copyright T-Series

Jaaneman Chupke Chupke (Hindi)

जानेमन चुपके चुपके
सारी दुनिया से छुपके
तुमने ऐसी बात कही
दिल मेरा खो गया
जानेमन जानेमन जानेमन
जानेमन चुपके चुपके
सारी दुनिया से छुपके
तुमने ऐसी बात कही
दिल मेरा खो गया

जानेमन चुपके चुपके
सारी दुनिया से छुपके
हां जानेमन चुपके चुपके
सारी दुनिया से छुपके
जानेमन चुपके चुपके
सारी दुनिया से छुपके
तुमने ऐसी बात कही
दिल मेरा खो गया
न जाने कब प्यार हो गया
सनम इकरार हो गया
न जाने कब प्यार हो गया
सनम इकरार हो गया
जानेमन चुपके चुपके
सारी दुनिया से छुपके
जानेमन चुपके चुपके
सारी दुनिया से छुपके
तुमने ऐसी बात कही
दिल मेरा खो गया
न जाने कब प्यार हो गया
सनम इकरार हो गया
न जाने कब प्यार हो गया
सनम इकरार हो गया

तेरी हर मुस्कान में न
जाने कैसा जादू है
तेरी हर मुस्कान में न
जाने कैसा जादू है
बिन देखे ही दिलबर तेरा
यह आशिक बेकाबू है
मैं भी तुझे पल पल
महसूस करती हूँ
मैं भी तुझे पल पल
महसूस करती हूँ
तेरी कसम
इस मौसम की बाहों में
अनजानी इन राहों में
इस मौसम की बाहों में
अनजानी इन राहों में
तुमने ऐसी बात कही
दिल मेरा खो गया
न जाने कब प्यार हो गया
सनम इकरार हो गया
न जाने कब प्यार हो गया
सनम इकरार हो गया

तेरे ही बारे में दिलबर
मैंने सुबहों शाम लिखा
तेरे ही बारे में दिलबर
मैंने सुबहों शाम लिखा
हर धड़कन पे बेचैनी में
मैंने तेरा नाम लिखा
मैं जी नहीं सकता
होके जुदा तुझसे
मैं जी नहीं सकता
होके जुदा तुझसे जाने वफ़ा
गुलशन में वीरानो में
आके मेरे कानों में
गुलशन में वीरानो में
आके मेरे कानों में
तुमने ऐसी बात कही
दिल मेरा खो गया
न जाने कब प्यार हो गया
सनम इकरार हो गया
न जाने कब प्यार हो गया
सनम इकरार हो गया

जानेमन चुपके चुपके
सारी दुनिया से छुपके
अरे जानेमन चुपके चुपके
सारी दुनिया से छुपके
तुमने ऐसी बात कही
दिल मेरा खो गया
न जाने कब प्यार हो गया
सनम इकरार हो गया
न जाने कब प्यार हो गया
सनम इकरार हो गया

Leave a Comment

Radha Krishna Songs to Celebrate Janmashtami टॉम क्रूज ने फिर उठाया जान का खतरा, प्लेन से लटककर किया स्टंट, वायरल हुईं तस्वीरें अनंत अंबानी की शादी से पहले छाए नीता अंबानी की ये 7 तस्वीरें