मुझे अपने ही रंग में रंग ले मेरे यार सांवरे लिरिक्स | Mujhe Apne Hi Rang Me Rang Le Lyrics

मुझे अपने ही रंग में रंग ले मेरे यार सांवरे लिरिक्स (Mujhe Apne Hi Rang Me Rang Le Lyrics) -: मेरे यार सांवरे दिलदार सांवरे, कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी, in Hindi, Radhe Krishna Bhajan, Shri Krishna Bhajan !

मुझे अपने ही रंग में रंग ले मेरे यार सांवरे लिरिक्स (Mujhe Apne Hi Rang Me Rang Le Lyrics)

मुझे अपने ही रंग में रंग ले मेरे यार सांवरे,
मेरे यार सांवरे, दिलदार सांवरे…

ऐसा रंग तू रंग दे सांवरिया जो उतरे ना जनम जनम तक,
नाम तू अपना लिख दे कन्हैया मेरे सारे बदन पर,
मुझे अपना बना के देखो इक बार सांवरे…

श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया,
बिना रंगाये मैं घर नहीं जाउंगी,
बिना रंगाये मैं तो घर नहीं जाउंगी,
बीत जाए चाहे सारी उमरिया…

लाल ना रंगाऊं मैं तो हरी ना रंगाऊ,
अपने ही रंग में रंग दे सांवरिया,
ऐसी रंग दे जो रंग ना छूटे,
धोबिया धोये चाहे सारी उमरिया…

जो नाही रंगों तो मोल ही मंगाएदो ब्रज में खुली है प्रेम बजरिया,
या चुनरी को ओड मैं तो यमुना पे जाउंगी श्याम की मोपे पड़ेगी नजरिया,
मेरे जीवन की नैया लगा जा उस पास सांवरे…

भव सागर में ऐ मनमोहन माझी बन कर आना,
ना भटकूँ इधर उधर हे प्यारे मुरली मधुर बजाना,
मेरी जीवन लेजा उस पार सांवरे…

रैन चडी रसूल की, रंग मौला के हाथ,
तूने जिसकी चुनरी रंगदीनी रे धन धन उसके भाग,
जो तू मांगे रंग की रंगाई तो मेरा जोबन गिरवी रख ले,
पर अपनी पगड़िया मोरी चुनरिया एक ही रंग में रंग ले…

See also  मेहंदी लगी है Mehendi Lagi Hai Lyrics in Hindi – Stebin Ben

तेरे रंग तेरी आशकी जर्रोर रंग लाएगी,
मुझे मार डालेगी या जीना सिखाएगी,
दुनिया के रंग मिटा देगी मुझमे से,
रंग तेरे प्यार का यह मुझ पे चढाएगी,
मुझे अपना बना के देखो एक बार सांवरे,
मुझे अपने ही रंग में रंग ले मेरे यार सांवरे…

प्रीत लगाना प्रीतम ऐसी निभ जाए मरते दम तक,
इस के सिवा ना तुझ से चाह ना कुछ माँगा अबतक,
मेरे काहना तुझ बिन जीना बेकार सांवरे,
मेरे यार सांवरे, दिलदार सांवरे…

मुझे अपने ही रंग में रंग ले मेरे यार सांवरे लिरिक्स (Mujhe Apne Hi Rang Me Rang Le Lyrics) -: मुझे अपने ही रंग में रंग ले मेरे यार सांवरे, मेरे यार सांवरे दिलदार सांवरे (Mujhe Apne Hi Rang Me Rang Le Lyrics), कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी, Krishna Bhajan Lyrics in Hindi, Radhe Krishna Bhajan, Shri Krishna Bhajan.

Mujhe Apne Hi Rang Me Rang Le Lyrics Video !

 

 

Leave a Comment

10 motivational quotes by Jackie Chan 10 motivational quotes by Sundar Pichai Inspiring Quotes by Elon Musk
%d bloggers like this: