पल पल दिल के पास / Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics in Hindi – Kishore Kumar

Lyrics in Hindi – ‘Pal Pal Dil Ke Paas’ is a Hindi evergreen song from the movie ‘‘ starring Dharmendra and Rakhi. This song is sung by . Lyrics of Pal Pal Dil Ke Paas Tum Rahti Ho song are written by . The music is given by Kalyanji Anandji and the label is .

Song – Pal Pal Dil Ke Paas
Movie – Blackmail
Singer – Kishore Kumar
Lyrics – Rajendra Krishna
Music –
Label – Shemaroo

Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics in Hindi

पल पल दिल के पास तुम रहती हो
पल पल दिल के पास तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास, ये कहती हो
पल पल दिल के पास तुम रहती हो

(संगीत)

हर शाम आँखों पर तेरा आँचल लहराये
हर रात यादों की बारात ले आये

मैं सांस लेता हूँ, तेरी खुशबू आती है
एक महका महका सा पैगाम लाती है
मेरे दिलकी धड़कन भी तेरे गीत गाती है

पल पल दिल के पास तुम रहती हो

(संगीत)

कल तुझको देखा था मैंने अपने आँगन में
जैसे कह रही थी तुम मुझे बांध लो बंधन में

ये कैसा रिश्ता है, ये कैसे सपने हैं
बेगाने होकर भी क्यूँ लगते अपने हैं
मैं सोच में रहता हूँ, डर डर के कहता हूँ

पल पल दिल के पास तुम रहती हो

(संगीत)

तुम सोचोगी क्यूँ इतना मैं तुमसे प्यार करूँ
तुम समझोगी दीवाना मैं भी इकरार करूँ

दीवानो की ये बातें, दीवाने जानते हैं
जलने में क्या मजा है, परवाने जानते हैं
तुम यूँ ही जलाते रहना आ आकर ख्वाबों में

पल पल दिल के पास तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास, ये कहती हो
पल पल दिल के पास तुम रहती हो

We hope you understood the song Pal Pal Dil Ke Paas lyrics in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of Pal Pal Dil Ke Paas Tum Rehti Ho song, please contact us. Thank you.

Leave a Comment

टॉम क्रूज ने फिर उठाया जान का खतरा, प्लेन से लटककर किया स्टंट, वायरल हुईं तस्वीरें अनंत अंबानी की शादी से पहले छाए नीता अंबानी की ये 7 तस्वीरें Paudi Paudi Chadta Ja Lyrics – Lata Mangeshkar