शिव शंकर डमरू वाले / Shiv Shankar Damru Wale Lyrics in Hindi – Lakha

Lyrics in Hindi – ‘Shiv Shankar Damru Wale' is a Shiva bhajan sung by . Lyrics of Shiv Shankar Damru Wale song are written by Ram Lal Sharma. Music Composed by Sohan Lal and Music Label is .

Shiv Shankar Damru Wale Song Details

Bhajan Title Shiv Shankar Damru Wale
Singer Lakhbir Singh Lakha
Lyrics Ram Lal Sharma
Music Sohan Lal 
Music Label Yuki

Shiv Shankar Damru Wale Lyrics in Hindi

है धन्य तेरी माया जग में
ओ दुनिया के रखवाले
शिव शंकर डमरू वाले

नमामि शंकर, नमामि हर हर
नमामि देवा महेश्वरा
नमामि पारब्रह्म परमेश्वर
नमामि भोले दिगम्बरा

है धन्य तेरी माया जग में ओ दुनिया के रखवाले
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले

है धन्य तेरी माया जग में ओ दुनिए के रखवाले
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले

(संगीत)

जो ध्यान तेरा धर ले मन में वो जग से मुक्ति पाए
भोले भोले भोले भोले

जो ध्यान तेरा धर ले मन में वो जग से मुक्ति पाए
भव सागर से उसकी नैया तू पल में पार लगाए
बाबा पल में पार लगाए

संकट में भक्तों को बड़ कर तू भोले आप संभाले
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले
जय हो

(संगीत)

See also  शिवा नमस्काराथा मंत्र अर्थ सहित | Shiv Namaskaratha Mantra Meaning In Hindi

है कोई नहीं इस दुनिया में तेरे जैसा वरदानी
भोले भोले भोले भोले

है कोई नहीं इस दुनिया में तेरे जैसा वरदानी
नित्त सुमरिन करते नाम तेरा सब संत ऋषि और ज्ञानी
बाबा संत ऋषि और ज्ञानी

ना जाने किस पर खुश हो कर तू क्या से क्या दे डाले
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले
हर हर

(संगीत)

त्रिलोक के स्वामी हो कर भी क्या औघड़ रूप बनाए
भोले भोले भोले भोले

त्रिलोक के स्वामी हो कर भी क्या औघड़ रूप बनाए
कर में डमरू त्रिशूल लिए और नाग गले लपटाये
भोले नाग गले लपटाये

तुम त्याग के अमृत पीते हो नित् प्रेम से विष के प्याले
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले
जय हो

(संगीत)

तप खंडित करने काम देव जब इन्द्र लोक से आया
हरि ओम, हरि ओम, हरि ओम, हरि ओम

तप खंडित
ओ तप खंडित करने काम देव जब इन्द्र लोक से आया
और साध के अपना काम बाण तुझपर वो मुर्ख चलाया
भोले पे मुर्ख चलाया

तब खोल तीसरा नयन भस्म उसको पल में कर डाले
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले
हर हर

(संगीत)

ओ जब चली
जब चली कालिका क्रोधित हो खप्पर और खडग उठाए
हरि ओम, हरि ओम, हरि ओम, हरि ओम

जब चली चली जब चली
हो जब चली कालिका क्रोधित हो खप्पर और खडग उठाए
तब हाहाकार मचा जग में सब सुर और नर घबराए
सब सुर और नर घबराए

See also  भोले तेरे चरणों की Bhole Tere Charno Ki Dhool Jo Mil Jaye Lyrics

तुम बीच डगर में सो कर शक्ति देवी की हर डाले
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले
जय हो

(संगीत)

अब दृष्टि दया की भक्तों पर हे डमरुधर कर देना
भोले भोले भोले भोले

अब दृष्टि दया की भक्तों पर हे डमरुधरर कर देना
शर्मा और लक्खा की झोली भोले शंकर भर देना
भोले शंकर भर देना

अपना ही बालक जान हमे भी चरणों में अपना ले
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले

नमामि शंकर, नमामि हर हर
नमामि देवा महेश्वरा
नमामि पारब्रह्म परमेश्वर
नमामि भोले दिगम्बरा

शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले

 

Leave a Comment

10 motivational quotes by Jackie Chan 10 motivational quotes by Sundar Pichai Inspiring Quotes by Elon Musk
%d bloggers like this: