Om Shanti Om Lyrics in Hindi – ‘Om Shanti Om’ by Kishore Kumar is a Hindi party song from movie ‘Karz’ starring Rishi Kapoor and Tina Munim. Lyrics of Meri Umar Ke Naujawano song are written by Anand Bakshi. Music is given by Laxmikant-Pyarelal and label is Tips Official.
ong – Om Shanti Om (Meri Umar Ke Naujawano)
Movie – Karz
Singer – Kishore Kumar
Lyrics – Anand Bakshi
Music – Laxmikant-Pyarelal’
Label – Tips Music
Om Shanti Om Lyrics in Hindi
हे तुमने कभी किसीसे प्यार किया है?
किया
कभी किसी को दिल दिया?
दिया
मैंने भी दिया
ला ला ला ला, ला ला ला ला
ला ला ला ला, ला ला ला ला
ला ला ला ला, ला ला ला ला
ला ला ला ला, ला ला ला ला
मेरी उमर के नौजवानों
ला ला ला ला, ला ला ला ला
दिल ना लगाना ओ दीवानो
ला ला ला ला, ला ला ला ला
ऐ मेरी उमर के नौजवानों
दिल ना लगाना ओ दीवानो
मैंने प्यार करके
चैन खोया, नींद खोयी
अरे झूठ तो कहते नहीं है
कहते नहीं है लोग कोई
हे प्यार से बढ़कर नहीं है
बढ़कर नहीं है रोग कोई
चलता नहीं है दिल दे के यारो
इस दिल पे ज़ोर कोई
चलता नहीं है दिल दे के यारो
इस दिल पे ज़ोर कोई
इस रोग का नहीं है इलाज
दुनिया में और कोई
तो गाओ
ॐ शांति ॐ, शांति शांति ॐ
ॐ शांति ॐ, शांति शांति ॐ
ॐ शांति ॐ, शांति शांति ॐ
ॐ शांति ॐ, शांति शांति ॐ
(संगीत)
मैंने किसीको दिल देके कर ली
रातें ख़राब देखो
मैंने किसीको दिल देके कर ली
रातें ख़राब देखो
आया नहीं अभी तक उधर से
आया नहीं अभी तक उधर से
कोई जवाब देखो
वो ना कहेंगे तो खुदखुशी भी कर जाऊँगा मैं यारो
वो ना कहेंगे तो खुदखुशी भी कर जाऊँगा मैं यारो
वो हाँ कहेंगे तो भी खुशी से मर जाऊँगा मैं यारो
तो गाओ
ॐ शांति ॐ शांति शांति ॐ
ॐ शांति ॐ, शांति शांति ॐ
(संगीत)
जो छुप गया है
पहली नज़र का पहला सलाम ले कर
जो छुप गया है
पहली नज़र का पहला सलाम ले कर
हर एक सांस लेता हूँ अब मैं
उसका ही नाम ले कर
उसका ही नाम ले कर
मेरे हज़ारों दीवाने अब मैं खुद बन गया दीवाना
मेरे हज़ारों दीवाने अब मैं खुद बन गया दीवाना
ये वक़्त उनपे आ जाए प्यार में तो ये गीत गाना
Sing
ॐ शांति ॐ, शांति शांति ॐ
ॐ शांति ॐ, शांति शांति ॐ
ॐ शांति ॐ, शांति शांति ॐ
ॐ शांति ॐ, शांति शांति ॐ
ॐ शांति ॐ, ॐ शांति ॐ
ॐ शांति ॐ, ॐ शांति ॐ
ॐ शांति, शांति ॐ
ॐ शांति, शांति ॐ
ॐ शांति शांति
ॐ शांति ॐ शांति ॐ
ॐ शांति ॐ हा
We hope you understood the song Om Shanti Om lyrics in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of this song, please contact us. Thank you.