ए खुदा / Aye Khuda Lyrics – Murder 2 | Mithoon, Kshitij Tarey, Saim Bhat

Aye Khuda Lyrics in Hindi – ‘Aye Khuda’ is a Hindi song from movie ‘Murder 2 (2011)’. This song is sung by Kshitij Tarey, Saim Bhat and Mithoon. Lyrics of Aye Khuda song are written by Mithoon and music is also given by him. Music label is T-Series.

Song – Aye Khuda
Singer – Kshitij Tarey, Saim Bhat, Mithoon
Lyrics – Mithoon
Music – Mithoon
Label – T-Series

Aye Khuda Lyrics in Hindi

कैसी खला ये दिल में बसी है
अब तो खताएं फितरत ही सी है
मैं ही हूँ वो जो रहमत से गिरा

ए खुदा आ आ
गिर गया, गिर गया
मै जो तुझसे दूर हुआ
लूट गया, लूट गया

ऐ खुदा, गिर गया, गिर गया
मै जो तुझसे दूर हुआ
लूट गया, लूट गया

कैसी खला ये दिल में बसी है
अब तो खताएं फितरत ही सी है
मैं ही हूँ वो जो रहमत से गिरा

ए खुदा आ आ
गिर गया, गिर गया
मै जो तुझसे दूर हुआ
लूट गया, लूट गया

ए खुदा, ए खुदा

(संगीत)

इतनी खताएं तू लेकर चला है
दौलत ही जैसे तेरा अब खुदा
हर पल बिताये तू जैसे हवा है
गुनाह के साये में चलता रहा

समंदर सा बहकर तू चलता ही गया
तेरी मर्ज़ी पूरी की तूने हाँ हर दफा
तू ही तेरा मुजरिम बंदेया

ए खुदा आ आ
गिर गया, गिर गया
मै जो तुझसे दूर हुआ
लूट गया, लूट गया

(संगीत)

क्यूँ जुड़ता इस जहाँ से तू
इक दिन ये गुजर ही जायेगा
कितना भी समेट ले यहाँ
मुट्ठी से फिसल ही जायेगा

हर शख्स है धुल से बना
और फिर उसमे ही जा मिला
ये हकीक़त है तू जान ले
क्यूँ सच से मुह है फेरता

चाहे जो भी हसरत पूरी कर ले
रुकेगी ना फितरत ये समझ ले
मिट जाएगी तेरी हस्ती
भर ना पायेगा ये दिल बंदेया

ए खुदा आ आ
गिर गया, गिर गया
मै जो तुझसे दूर हुआ
लूट गया, लूट गया

(संगीत)

गर तू सोचे तू है गिरा
मेरे हाथ को थाम, उठ ज़रा
तेरे दिल के दर पे हूँ खड़ा
मुझको अपना ले तू ज़रा

तू कहे तू है साये से घिरा
तेरी राहों का मैं नूर हूँ
तेरे गुनाह को खुद पे ले लिया
मेरी नज़रों में बेकसूर तू

ऐसा कोई मंजर तू दिखला दे
मुझे कोई शख्स से मिलवा दे
ऐसा कोई दिल से तू सुनवा दे
के ज़ख्म कोई उसे ना मिला

ए खुदा आ आ
गिर गया, गिर गया
मै जो तुझसे दूर हुआ
लूट गया, लूट गया
आ.. आ.. आ..

We hope you understood song Aye Khuda lyrics in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of Aye Khuda song, please contact us. Thank you.

More Songs You May Like:

Leave a Comment

Paudi Paudi Chadta Ja Lyrics – Lata Mangeshkar 2024: Tales of Hope, Resilience, and New Beginnings 10 motivational quotes by Jackie Chan