Kya Mausam Aaya Hai – क्या मौसम आया है (Sadhana Sargam) Lyrics

Kya Mausam Aaya Hai Is Old Hindi Song Sung By & . This Song Is Written By Sameer While Music Composed By Anand-Milind. It' Released By Tips Official Youtube Channel.

Movie Anari (1993)
Featuring Venkatesh, Karisma Kapoor, Raakhee
Song Kya Mausam Aaya Hai
Singer Sadhana Sargam, Udit Narayan
Lyrics Sameer
Music Anand-Milind
Copyright Label Tips Official

Kya Mausam Aaya Hai (Hindi)

क्या मौसम आया है
क्या मौसम आया है
पूरब से मस्तानी पुरवाई चाली
खुशबू से महकी है फूलों की गली
गीत गाये नदियां लहरों में है सरगम
है घाटा दीवानी बूंदों में है छम छम
क्या मौसम आया है
क्या मौसम आया है
पूरब से मस्तानी पुरवाई चाली
खुशबू से महकी है फूलों की गली
गीत गाये नदियां लहरों में है सरगम
है घाटा दीवानी बूंदों में है छम छम
क्या मौसम आया है

महलों की रानी दुःख से बेगानी
लग जाये ना धूप तुझे
उड़ उड़ जाऊ सबको बताऊं
धूप लगे है छाँव मुझे
महलों की रानी दुःख से बेगानी
लग जाये ना धूप तुझे
उड़ उड़ जाऊ सबको बताऊं
धूप लगे है छाँव मुझे
काँटों से हो जाये पाँव न घायल
काँटों पे नाचूँगी बांध के मैं पायल
घर नहीं ये तो कुटिया हमारी है
ये तेरी कुटिया तो महलो से प्यारी है
क्या मौसम आया है
क्या मौसम आया है
पूरब से मस्तानी पुरवाई चाली
खुशबू से महकी है फूलों की गली
गीत गाये नदियां लहरों में है सरगम
है घाटा दीवानी बूंदों में है छम छम
क्या मौसम आया है

See also  तु हसके बुला ले Tu Haske Bulale Lyrics in Hindi – Rahul Jain

बहते पवन के उजले गगन के
जी करता है साथ चालू
चिकनी डगर है गिरने का डर है
थाम के तेरा हाथ चालू
बहते पवन के उजले गगन के
जी करता है साथ चालू
चिकनी डगर है गिरने का डर है
थाम के तेरा हाथ चालू
धरती पे बिखरें है ओस के मोती
ये तेरी बोली तो सुर नए पिरोती
दर्द का वो आँगन मैं छोड़ के आई
क्या तुझे जन्नत की रौनक नहीं भाई
क्या मौसम आया है
क्या मौसम आया है
पूरब से मस्तानी पुरवाई चाली
खुशबू से महकी है फूलों की गली
गीत गाये नदियां लहरों में है सरगम
है घाटा दीवानी बूंदों में है छम छम
क्या मौसम आया है
क्या मौसम आया है

Leave a Comment

10 motivational quotes by Jackie Chan 10 motivational quotes by Sundar Pichai Inspiring Quotes by Elon Musk
%d bloggers like this: