लेने आजा खाटू वाले / Lene Aaja Khatu Wale Ringas Ke Us Mod Pe Lyrics

Lene Aaja Khatu Wale Lyrics in Hindi – ‘‘ is a new Khatu Shyam Bhajan sung by Kanhaiya Mittal. Kanhaiya Mittal has written the lyrics of the bhajan at that turn of Lene Aaja Khatu Wale Ringas. The music is given by various artists and the music label is Kanhaiya Mittal Entertainment.

Lene Aaja Khatu Wale Song details

Bhajan Title Ringas Ke Us Mod Pe
Singer
Lyrics Kanhiya Mittal
Music Various Artists
Music Label Kanhiya Mittal Entertainments

Lene Aaja Khatu Wale Lyrics in Hindi

आ गया मैं दुनियादारी सारी बाबा छोड़ के
आ गया मैं दुनियादारी सारी बाबा छोड़ के
लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे

आ गया मैं दुनियादारी सारी बाबा छोड़ के
लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे

(संगीत)

हार गया मैं इस दुनिया से
अब तो मुझको थाम ले
कहा मुझे किसी श्याम भगत ने
बाबा का तू नाम ले

हार गया मैं इस दुनिया से
अब तो मुझको थाम ले
कहा मुझे किसी श्याम भगत ने
बाबा का तू नाम ले

अपने पराये छोड़ गए सब दिल मेरा ये तोड़ के
अपने पराये छोड़ गए सब दिल मेरा ये तोड़ के
लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड पे

आ गया मैं दुनियादारी सारी बाबा छोड़ के
लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे

(संगीत)

तीन बाण के कलाधारी
कला मुझे भी दिखा दे तू
जैसे दर्शन सबको देता
वैसे मुझे करा दे तू

तीन बाण के कलाधारी
कला मुझे भी दिखा दे तू
जैसे दर्शन सबको देता
वैसे मुझे करा दे तू

अब मैं खड़ा हूँ द्वार तुम्हारे दोनों हाथ जोड़ के
अब मैं खड़ा हूँ द्वार तुम्हारे दोनों हाथ जोड़ के
लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड पे

आ गया मैं दुनियादारी सारी बाबा छोड़ के
लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे

(संगीत)

मैं ना जानू पूजा अर्चन
तुझको अपना मान लिया
तू ही दौलत तू ही शोहरत
इतना बाबा जान लिया

मैं ना जानू पूजा अर्चन
तुझको अपना मान लिया
तू ही दौलत तू ही शोहरत
इतना बाबा जान लिया

अपना बना ले इस ‘मित्तल’ को दिल को दिल से जोड़ के
अपना बना ले इस ‘मित्तल’ को दिल को दिल से जोड़ के
लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड पे

आ गया मैं दुनियादारी सारी बाबा छोड़ के
लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे

(संगीत)

मुझको है विश्वास मुझे तू
इक दिन बाबा तारेगा
तुझ पे भरोसा करने वाला
जग में कभी ना हारेगा

मुझको है विश्वास मुझे तू
इक दिन बाबा तारेगा
तुझ पे भरोसा करने वाला
जग में कभी ना हारेगा

जिनपे किया भरोसा मैंने छोड़ गए वो रोड़ पे
जिनपे किया भरोसा मैंने छोड़ गए वो रोड़ पे
लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड पे

आ गया मैं दुनियादारी सारी बाबा छोड़ के
लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे
लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे
लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे
लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे

We hope you understood the song Lene Aaja Khatu Wale lyrics in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of Lene Aaja Khatu Wale Ringas Ke Us Mod Pe song, please contact us. Thank you.

Leave a Comment

टॉम क्रूज ने फिर उठाया जान का खतरा, प्लेन से लटककर किया स्टंट, वायरल हुईं तस्वीरें अनंत अंबानी की शादी से पहले छाए नीता अंबानी की ये 7 तस्वीरें Paudi Paudi Chadta Ja Lyrics – Lata Mangeshkar